ISRO ने रच दिया एक और इतिहास, सिंगापुर की सात सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा

सिंगापुर सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले डीएसटीए और एसटी इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत विकसित, डीएस-एसएआर उपग्रह सिंगापुर की विभिन्न सरकारी एजेंसियों और एसटी इंजीनियरिंग के वाणिज्यिक ग्राहकों की इमेजरी आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

इसरो ने सिंगापुर की सात सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV-C56) लॉन्च किया। प्रक्षेपण सुबह 6:30 बजे हुआ। पीएसएलवी-सी56 मिशन का प्राथमिक पेलोड डीएस-एसएआर उपग्रह है।

रविवार सुबह प्रक्षेपण

इस महीने बहुप्रतीक्षित चंद्रयान-3 को प्रक्षेपित करने के बाद इसरो ने अब पीएसएलवी-सी56 को प्रक्षेपित किया है। इसके जरिये सिंगापुर के रडार मानचित्रण पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह डीएस-एसएआर उपग्रह और छह अन्य उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया। चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से रविवार सुबह छह बजकर 30 मिनट पर 44.4 मीटर लंबा ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान अंतरिक्ष की ओर रवाना हुआ। पीएसएलवी-सी56 इसरो की वाणिज्यिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का एक समर्पित मिशन है।

End Of Feed