ISRO: इसरो ने जारी किया गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग का वीडियो, वर्कआउट और तैयारी देख खड़े हो जाएंये रोंगटे

National Space Day 2024: स्वतंत्रता दिवस-2024 के मौके पर इसरो ने गगनयान (Gaganyaan) के चारों एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग का एक वीडियो जारी किया है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे इन चारों एयरफोर्स पायलटों की कठिन ट्रेनिंग हुई है।

इसरो ने जारी किया गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग का वीडियो

National Space Day 2024: भारत आज देशभक्ति की भावना के साथ अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) मना रहा है। राष्ट्रीय एकता से प्रेरित होकर दिल राष्ट्रीय रंगों से गूंज रहे हैं। इस बीच इसरो ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर भारतीय को गर्व कराने वाला वीडियो शेयर कर के गगनयान के एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग और आने वाले नेशनल स्पेस डे के बारे में बताया। बता दें, 23 अगस्त 2024 को भारत राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मना रहा है। ये वही तारीख है जब 2023 में ISRO का चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरा था। पूरे देश में नेशनल स्पेस डे की तैयारियां चल रही हैं। इसरो प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने देश भर के लोगों से इस सेलिब्रेशन में भाग लेने की अपील भी की है।
बता दें, इसरो ने जिन एस्ट्रोनॉट्स का वीडियो शेयर किया वो भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट हैं। इन चारों ने वायुसेना के लगभग सभी फाइटर जेट्स उड़ाए हैं। आइए जानते हैं कि ये चारों कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं? इनको किस चीज में महारत हासिल है...

ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णनन नायर

26 अगस्त 1976 में केरल के थिरुवाझियाद में जन्मे ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णनन नायर ने एनडीए के पूर्व कैडेट है। एयरफोर्स एकेडमी से स्वॉर्ड ऑफ ऑनर हासिल कर चुके हैं। 19 दिसंबर 1998 में उन्हें वायुसेना के फाइटर जेट प्रोग्राम में शामिल किया गया था। फाइटर पायलट बनाए गए। वो CAT-A क्लास के फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और टेस्ट पायलट हैं।

Group Captain Prashanth Balakrishnan Nair

ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णनन नायर को करीब 3000 घंटे उड़ान अनुभव है। ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णनन नायर ने Su-30MKI, MiG-29, MiG-21, हॉक, डॉर्नियर, एएन-32 आदि विमान उड़ाए हैं। ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णनन नायर यूनाइटेड स्टेट्स स्टाफ कॉलेज, DSSC, वेलिंग्टन और तंबरम के FIS के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं। ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णनन नायर सुखोई-30 स्क्वॉड्रन के कमांडेंट भी रहे हैं।
End Of Feed