ISRO Sun Mission Launch: भारत का पहला सूर्य मिशन लॉन्च, सूरज की ओर बढ़ रहा Aditya L1
ISRO Sun Mission Launch: भारत ने अपना पहला सूर्य मिशन लॉन्च कर दिया है। आदित्य एल1 को शनिवार पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर इसरो के भरोसेमंद पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) के जरिये श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया।
ISRO Sun Mission Launch: इसरो ने शनिवार को 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 को लॉन्च (Aditya L1 Launching) कर दिया है। आदित्य एल1 धीरे-धीरे सूर्य की ओर बढ़ रहा है। यह 125 दिनों की यात्रा पूरी करके अपने निर्धारित जगह पर पहुंचेगा, जहां से यह सूर्य पर नजर रखेगा।
तय रास्ते पर आदित्य एल1
आदित्य एल1 को शनिवार पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर इसरो के भरोसेमंद पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) के जरिये श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया। जिसके बाद यह अपनी तय प्रक्रिया के अनुसार ही बढ़ रहा है।
मिशन का उद्देश्य
आदित्य एल1 को सूर्य परिमंडल के दूरस्थ अवलोकन और पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर एल1 (सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु) पर सौर हवा का वास्तविक अवलोकन करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य सौर वातावरण में गतिशीलता, सूर्य के परिमंडल की गर्मी, सूर्य की सतह पर सौर भूकंप या कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई), सूर्य के धधकने संबंधी गतिविधियों और उनकी विशेषताओं तथा पृथ्वी के करीब अंतरिक्ष में मौसम संबंधी समस्याओं को समझना है।
पीएसएलवी की सबसे लंबी उड़ान
इसरो के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही 23.40 घंटे की उलटी गिनती समाप्त हुई, 44.4 मीटर लंबा ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 11.50 बजे निर्धारित समय पर शानदार ढंग से आसमान की तरफ रवाना हुआ। यह लगभग 63 मिनट की पीएसएलवी की "सबसे लंबी उड़ान" होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Smog और Fog की जुगलबंदी से दिल्ली की हवा खराब, AQI 400 के करीब, अंधेरा इतना कि दिन में रेंगते रहे वाहन
Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित
देश में आतंक की जमात खड़ा कर रहा था हिज्ब उत-तहरीर, NIA की अदालत ने एक सदस्य को सुनाई पांच साल की सजा
बिहार को आज पीएम मोदी देंगे 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, जानें इनमें क्या-क्या शामिल
आज की ताजा खबर Live 13 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: झारखंड में पहले चरण का मतदान जारी, तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी के 11 बोगी पटरी से उतरी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited