यूरोपीय स्पेस एजेंसी का 'प्रोबा-3' मिशन कब लॉन्च करेगा इसरो? जान लें इससे जुड़ा ताजा अपडेट

ISRO Mission: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने रविवार को कहा कि इसरो का भरोसेमंद ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) ईएसए के ‘प्रोबा-3’ मिशन को लेकर चार दिसंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा। इसरो के मुताबिक, ईएसए का प्रोबा-3 उपग्रह बुधवार शाम चार बजकर आठ मिनट पर उड़ान भरेगा।

इसरो प्रोबा-3 मिशन

ISRO Mission: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने रविवार को कहा कि इसरो का भरोसेमंद ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) ईएसए के ‘प्रोबा-3’ मिशन को लेकर चार दिसंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के ‘प्रोबा-3’ मिशन में इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) सहयोग कर रही है।

इसरो ने दिया ताजा अपडेट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह मिशन ईएसए के प्रोबा-3 उपग्रहों (550 किग्रा) को एक विशिष्ट उच्च अण्डाकार कक्षा में स्थापित करेगा, जो जटिल कक्षीय अभियानों की पीएसएलवी की विश्वसनीयता को मजबूत करेगा।’’

End Of Feed