अतंरिक्ष में कचरे की समस्या को कम करेगा ISRO, PSLV-C56 मिशन में करेगा विशेष प्रयोग

ISRO: इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा, हम इसके बाद (सफल प्रक्षेपण) पीएस4 चरण में और आकर्षक गतिविधियां करने जा रहे हैं। पीएसएलवी चौथा चरण में रॉकेट को 300 किलोमीटर की निचली कक्षा में वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएस4 चरण के तहत रॉकेट को निचली कक्षा में वापस लाए जाने के पीछे का कारण अंतरिक्ष में कचरे की समस्या को कम करना है।

ISRO

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने PSLV-C56 मिशन में एक अनूठा प्रयोग करने जा रहा है। इस प्रयोग के तहत पीएसएलवी रॉकेट के चौथे चरण को निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ का कहना है कि रॉकेट को निचली कक्षा में वापस लाए जाने के पीछे का कारण अंतरिक्ष में कचरे की समस्या को कम करना है।

बता दें, इसरो का यह नया मिशन इस वर्ष अप्रैल में शुरू हुए पीएसएलवी-सी56 टेलोस-2 मिशन का ही विस्तार है। वैज्ञानिक आज के इस मिशन में पीएसएलवी रॉकेट के चौथे चरण को निचली कक्षा में स्थापित करेंगे। इसरो ने एक बयान में कहा कि सिंगापुर के सभी उपग्रहों को 536 किलोमीटर की ऊंचाई पर निर्धारित कक्षाओं में स्थापित कराने के बाद, रॉकेट का ऊपरी चरण निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा, जिससे 300 किलोमीटर की ऊंचाई पर इसके घटे कक्षीय जीवन (रिड्यूस्ड ऑर्बिटल लाइफ) में इसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इसरो के ये दो टारगेट

इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा, हम इसके बाद (सफल प्रक्षेपण) पीएस4 चरण में और आकर्षक गतिविधियां करने जा रहे हैं। पीएसएलवी चौथा चरण में रॉकेट को 300 किलोमीटर की निचली कक्षा में वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएस4 चरण के तहत रॉकेट को निचली कक्षा में वापस लाए जाने के पीछे का कारण अंतरिक्ष में कचरे की समस्या को कम करना है। सोमनाथ ने मिशन नियंत्रण केंद्र में कहा, यह प्रयोग अंतरिक्ष में बिताए जाने वाले चरण की अवधि कम करने के इरादे से किया जा रहा है। इसके दो उद्देश्य हैं। पहला-पीएसएलवी को ऊपरी चरण से नियंत्रित तरीके से वापस लाने के लगातार प्रयासों के जरिये अंतरिक्ष में कचरे की समस्या को कम किया जा सके। दूसरा-इस मिशन में इस लक्ष्य को प्राप्त करके देखना।

End Of Feed