'कोई फर्क नहीं पड़ता खड़गे जीतें या मैं, कांग्रेस जीतनी चाहिए', बोले शशि थरूर

Shashi Tharoor: शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चाहती है कि सभी धर्म, लिंग, भाषा, क्षेत्र या राज्य के बावजूद एक साथ रहें। साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर अप्रत्यक्ष रूप से चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं, तो आप हमारे हैं और हम आपके लिए हैं। हम भारत के हित में सभी के लिए काम करेंगे।

shashi tharoor

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर।

मुख्य बातें
  1. कांग्रेस जीतनी चाहिए- शशि थरूर
  2. कोई फर्क नहीं पड़ता खड़गे जीतें या मैं- शशि थरूर
  3. भारत के हित में सभी के लिए काम करेंगे- शशि थरूर

Shashi Tharoor: कांग्रेस (Congress) सांसद और पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जीतता है, साथ ही कहा कि पार्टी को जीतना चाहिए। गुवाहाटी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि खड़गे साहब जीतते हैं या मैं जीतता हूं, कांग्रेस जीतनी चाहिए।

हम भारत के हित में सभी के लिए काम करेंगे- शशि थरूर

शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चाहती है कि सभी धर्म, लिंग, भाषा, क्षेत्र या राज्य के बावजूद एक साथ रहें। साथ ही भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) पर अप्रत्यक्ष रूप से चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं, तो आप हमारे हैं और हम आपके लिए हैं। हम भारत के हित में सभी के लिए काम करेंगे।

कांग्रेस अपने आंतरिक मतभेदों को दूर करने में सक्षम- शशि थरूर

इससे पहले दिन में शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय के एक कटाक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को पहले अपने यहां चुनाव कराने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस अपने आंतरिक मतभेदों को दूर करने में सक्षम है और इसमें किसी दूसरे की जरूरत नहीं है।

दरअसल बीजेपी (BJP) आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा था कि आखिरकार शशि थरूर को स्पष्ट हो रहा है कि समान अवसर नहीं होने के चलते कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव दिखावा है। उन्हें डेलीगेट की सही डिटेल भी नहीं दी गई। गांधी परिवार के पास जल्द ही 'एमएमएस 2.0' होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited