बुर्का पहनकर मॉल के महिला शौचालय में घुसा युवक, बनाने लगा वीडियो, निकला IT प्रोफेशनल

इन्फोपार्क में स्थित एक प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी में काम करने वाला आरोपी बुर्का पहनकर बुधवार को लुलू मॉल के महिला शौचालय में घुस गया और अपना मोबाइल फोन वहां रख दिया।

शौचालय में महिलाओं का वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

IT Professional Arrested: केरल में एक लोकप्रिय मॉल में बुर्का पहनकर महिलाओं के शौचालय में घुसने और अपने फोन से वीडियो बनाने के आरोप में 23 वर्षीय आईटी पेशेवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह घटना बुधवार को लुलु मॉल में हुई। बी.टेक-स्नातक की पढ़ाई करने वाले आरोपी के खिलाफ उसी दिन भारतीय दंड संहिता की धारा 354सी (ताक-झांक), 419 (भेष बदलने) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

अदालत ने 14 दिन के लिए भेजा जेल

कलामसेरी थाने एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद, उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इन्फोपार्क में स्थित एक प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी में काम करने वाला आरोपी बुर्का पहनकर बुधवार को लुलू मॉल के महिला शौचालय में घुस गया और अपना मोबाइल फोन वहां रख दिया।

पुलिस के अनुसार, उसने अपना फोन एक छोटे कार्डबोर्ड बॉक्स में रखा, वीडियो बनाने के लिए उसमें एक छेद किया और उसे शौचालय के दरवाजे पर चिपका दिया। इसके बाद आरोपी वहां से निकला और शौचालय के मुख्य दरवाजे के सामने खड़ा हो गया।

End Of Feed