चीन की बेचैनी बढ़नी तय, 'ड्रैगन' की चालबाजी पर नकेल कसने के लिए भारत ने लिए 2 बड़े फैसले

Ladakh News : सीमा पर चीन की चालबाजी का उसी की भाषा में जवाब देने और उसकी हर हरकत पर पैनी नजर रखने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस बारे में सरकार ने बुधवार को दो बड़े फैसले किए। पहला यह कि निमू-पदम-दरचा सड़क सम्पर्क पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण 4.1 किलोमीटर लम्बी शिंकुन ला सुरंग का निर्माण होगा।

आईटीबीपी की 7 और बटालियन तैयार होगी।

Ladakh News : सीमा पर चीन की चालबाजी का उसी की भाषा में जवाब देने और उसकी हर हरकत पर पैनी नजर रखने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस बारे में सरकार ने बुधवार को दो बड़े फैसले किए। पहला यह कि निमू-पदम-दरचा सड़क सम्पर्क पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण 4.1 किलोमीटर लम्बी शिंकुन ला सुरंग का निर्माण होगा। साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की सात नई बटालियन और एक क्षेत्रीय हेडक्वार्टर का गठन होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन दोनों ही अहम फैसलों को बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी। सरकार का यह कदम चीन की बेचैनी बढ़ा सकता है।

संबंधित खबरें

सीमावर्ती इलाके में सेना की पहुंच आसान होगी

संबंधित खबरें

शिंकुन ला सुरंग का निर्माण सेना के लिए काफी अहम होगा। इस सुरंग का निर्माण हो जाने पर लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों तक सेना की पहुंच आसान हो जाएगी। सुरक्षाबलों को इन इलाकों तक पहुंचने में कम समय लगेगा। इस सुरंग के बारे में जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि सुरंग के निर्माण का कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा हो जायेगा और इस पर 1681 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed