तैयार हुआ ITPO कॉम्प्लेक्स: G20 देशों का होगा जमावड़ा, जानिए इस महामंच से जुड़ी हर छोटी और बड़ी बात

ITPO complex: 123 एकड़ क्षेत्र में फैला यह परिसर बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को उद्घाटन कर सकते हैं।

ITPO complex
ITPO complex: देश में इसी साल 9 व 10 सितंबर को होने वाले जी20 सम्मेलन के लिए दिल्ली का ITPO कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है। 123 एकड़ में फैले इस परिसर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को उद्घाटन कर सकते हैं। बता दें, आईटीपीओ परिसर को प्रगति मैदान परिसर के नाम से भी जाना जाता है।
123 एकड़ क्षेत्र में फैला यह परिसर बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल है। सूत्रों के मुताबिक, आईटीपीओ परिसर का पुनर्विकसित व आधुनिक आईईसीसी (इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर) परिसर दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में से एक है। इस कॉम्प्लेक्स को जी20 बैठक के लिए दोबारा विकसित किया गया है।

ITPO complex

7,000 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता

ITPO कॉम्प्लेक्स के कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 पर 7,000 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया में प्रतिष्ठित सिडनी के ओपेरा हाउस में 5,500 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। इसके चलते IECC वैश्विक स्तर पर मेगा सम्मेलनों, अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों और सांस्कृतिक समारोहों की मेजबानी के लिए उपयुक्त स्थान है ।
End Of Feed