आज महिलाओं के लिए रोल मॉडल बन गई हैं पूजा देवी, कभी बस-ट्रक चलाकर करती थीं गुजारा

पूजा कठुआ में अब एक स्टोर चलाती हैं। अपनी इस यात्रा के बारे में वह कहती हैं, 'वित्तीय मदद देने के लिए मैं जम्मू एवं कश्मीर खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड की आभारी हूं। इस मदद से मैं अपना यह कारोबार शुरू कर सकी। आज मैं अपने पैरों पर खड़ी और वित्तीय रूप से स्वतंत्र हूं।

कठुआ में स्टोर चलाती हैं पुजा देवी।

Pooja Devi : आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उनकी काबिलियत एवं योग्यता का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। आज महिलाएं ऐसे-ऐसे कारनामे कर रही हैं एवं कामयाबी हासिल कर रही हैं जिन पर सभी को नाज है। कठुआ की पूजा देवी भी इन्हीं महिलाओं में शुमार हैं। कभी वह बस और ट्रक जैसे भारी वाहन चलाकर अपना गुजारा करती थीं लेकिन वह आज अपने कार्यों से महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

संबंधित खबरें

ठुआ में अब एक स्टोर चलाती हैं पूजा

संबंधित खबरें

पूजा कठुआ में अब एक स्टोर चलाती हैं। अपनी इस यात्रा के बारे में वह कहती हैं, 'वित्तीय मदद देने के लिए मैं जम्मू एवं कश्मीर खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड की आभारी हूं। इस मदद से मैं अपना यह कारोबार शुरू कर सकी। आज मैं अपने पैरों पर खड़ी और वित्तीय रूप से स्वतंत्र हूं। मैं आगे महिलाओं के लिए एक ड्राइवर यूनियन शुरू करना चाहती हूं। इसके लिए मैं समर्थन एवं अवसरों की तलाश में हूं। इसमें सफल होने पर मैं शहर की अन्य लड़कियों को रोजगार उपलब्ध करा पाऊंगी।' कठुआ इलाके में युवा पूजा को एक रोल मॉडल में देख रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed