Jagannath Puri Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा की धूम, लोग बढ़चढ़ कर ले रहे हैं हिस्सा
भगवान जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा ओडिशा में होने वाला एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है। यह उत्सव हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए एक पावन दिन के समान है। हर साल पुरी में जगन्नाथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है वहीं इस यात्रा का समापन अगले दिन 21 जून 2023 को शाम 7:09 पर होगा, पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के बाद अहमदाबाद की रथ यात्रा देश की दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा मानी जाती है।
Happy Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes in Hindi, Shayari, Quotes
Jagannath Rath Yatra History in 10 Points
Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: जगन्नाथ रथ यात्रा में कई विदेशी श्रद्धालु शामिल
पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा में विदेशी श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल होते हैं, इस साल की जगन्नाथ रथ यात्रा में कई विदेशी श्रद्धालु शामिल हुए हैं और उन्होंने वहां आशीर्वाद लिया गौर हो कि दुनिया भर के भक्त भगवान के शरण में पहुंचते हैंJagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवान जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया, बच्चों के साथ बिताया समय
Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: अहमदाबाद में जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बालकनी का छज्जा गिरा, एक की मौत
अहमदाबाद में जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, खबर के अनुसार यहां जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान बालकनी का छज्जा गिर गया, इसके चलते कई लोग घायल हो गए हैं, हादसे के दौरान बालकनी में कई लोग खड़े हुए थे।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: ये शानदार रथ अनेक भक्तों द्वारा खींचे जाते हैं
जगन्नाथ रथयात्रा में भगवान बलभद्र के रथ को तालध्वज कहा जाता है और देवी सुभद्रा के रथ को दर्पदलन कहा जाता है, ये शानदार रथ अनेक भक्तों द्वारा खींचे जाते हैं।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: जगन्नाथ पुरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कर रही प्रभु का गुणगान
Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में हिस्सा लिया
Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: धनबाद में जुटी है भक्तों की भारी भीड़
भारी गर्मी के बावजूद भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है बताते हैं कि धनबाद में निकाली जा रही रथयात्रा शाम 5 बजे गोल्फ मैदान में पहुंचेगी, रथ के स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग खड़े हैं।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: प्रभु जगन्नाथ IIT के छात्रों के बनाए स्पेशल रथ पर सवार
झारखंड के धनबाद में रथयात्रा की धूम, प्रभु जगन्नाथ IIT के छात्रों के बनाए स्पेशल रथ पर सवार हुए हैं, धनबाद में इस्कॉन की तरफ से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई, इस दौरान प्रभु जगन्नाथ स्पेशल रथ पर सवार हैं और पूरा हर ओर जय जगन्नाथ के नारों की गूंज है, महाप्रभु के दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग आ रहे हैं, रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महाप्रसाद का वितरण होगा।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: क्यों विश्व प्रसिद्ध है जगन्नाथ रथ यात्रा
पौराणिक मान्यता अनुसार एकबार द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा ने द्वारका देखने की इच्छा जताई। तब श्रीकृष्ण यानी जगन्नाथ भगवान ने और बलभ्रद जी ने अपनी बहन को रथ पर बैठाकर द्वारका की यात्रा करवाई थी। कहते हैं इसी उद्देश्य से हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: रथ यात्रा पर खर्च होगा 17 करोड़
पुरी में आज से भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा की शुरुआत हो रही है। रात में भगवान जगन्नाथ , बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ निकलेंगे। अगले दिन वह अपनी मौसी के घर, यानी गुंडिचा मंदिर जाएंगे । और 12 दिन मौसी के घर के रहने के बाद वापस जगन्नाथ मंदिर लौट आएंगे। हर बार की तरह यात्रा के लिए इस बार भी तीन भव्य रथ बनाए गए हैं। पहले रथ में भगवान जगन्नाथ, दूसरे रथ में बलराम और तीसरे रथ में बहन सुभद्रा सवार होती है। इस बार की रथ यात्रा पर करीब 17 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर...
Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: ये है भगवान जगन्नाथ के रथ की विशेषता
भगवान जगन्नाथ का रथ काफी विशेष होता है। यह रथ 832 लकड़ी के टुकड़ों से बना हातेता है, जिसमें 16 पहिए होते हैं। इन पहियों की लंबाई 13 मीटर तक होती है। रथ का रंग लाल और पीरा होता है। जगन्नाथ भगवान के रथ के नाम गरुड़ध्वज, कपिध्वज अैर नंदीघोष है। रथ की ध्वजा को त्रिलोक्यवाहिनी कहा जाता है।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: 10 लाख श्रद्धालु जटने की संभावना
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रमुख प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा कि मंगलवार को रथ यात्रा के दर्शन के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालु जुट सकते हैं। इस दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को श्री गुंडिचा मंदिर तक खींचकर ले जाया जाता है।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: रथ यात्रा के लिए 125 स्पेशल ट्रेनें
एक अधिकारी ने बताया कि रथ यात्रा के लिए 125 विशेष ट्रेन पुरी के लिए चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाये गये हैं। मुख्य सचिव पी के जेना ने कहा, राज्य सरकार ने पुरी में गर्मी और उमस वाले मौसम को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये हैं। कार्यकर्ता श्रद्धालुओं पर पानी छिड़केंगे और किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: रथ यात्रा के लिए सुरक्षा बलों की 180 प्लाटून तैनात
भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु पुरी पहुंच गये हैं और ओडिशा सरकार ने रथ यात्रा के लिए व्यापक बंदोबस्त किये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा बलों की 180 प्लाटून तैनात की गयी हैं। एक प्लाटून में 30 जवान होते हैं।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले देशवासियों को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्विटर संदेश में लिखा, सभी को रथ यात्रा की बधाई। जैसा कि हम इस पवित्र अवसर को मनाते हैं, भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दें।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: 400 साल पुराने मंदिर से निकले भगवान जगन्नाथ
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोने की झाड़ू से रथ का मार्ग साफ करने की प्रतीकात्मक रस्म के रूप में ‘पाहिंद विधि’ में भाग लिया। इसके बाद भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के रथ जमालपुर इलाके में स्थित 400 साल पुराने जगन्नाथ मंदिर से 18 किलोमीटर की रथयात्रा के लिए निकले।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: अहमदाबाद में रथ यात्रा शुरू
गुजरात के अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस ने पहली बार रथयात्रा में पूरे मार्ग पर निगरानी के लिए 3डी मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है और किसी भी अवैध ड्रोन को आने से रोकने के लिए ड्रोन-रोधी प्रौद्योगिकी का भी उपयोग किया जा रहा है।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: रात को शुरू होगी पुरी जगन्नाथ यात्रा
ओडिशा के पुरी में इस बार भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा 20 जून 2023 की रात्रि 10:04 से शुरू होगी। इस यात्रा का समापन अगले दिन 21 जून 2023 को शाम 7:09 पर होगा।Jagannath Puri Rath Yatra 2023, Bhavnagar Jagannath Rath Yatra LIVE Telecast in Hindi: पुरी में शुरू हुआ उत्सव
ओडिशा के पुरी में आज शुरू होने वाली जगन्नाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है। मंगलवार सुबह से ही यहां उत्सव शुरू हो गया है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited