Jagganth Puri Secret: पुरी मंदिर जिसमें भगवान कृष्ण का सबसे बड़ा राज़ छिपा है!, देखें ये Video

Jagganth Puri Temple: बात उस मंदिर की जिसके बारे में मान्यता और आस्था है कि वहां भगवान कृष्ण का दिल, बिलकुल इंसानों के दिल की तरह धड़क रहा है।

Jagannath Puri Temple Secret:सनातन धर्म में सबसे बड़ी पौराणिक मान्यता ये है कि भगवान....सच्चे भक्त के हृदय में बसते हैं लेकिन आज मैं जिस धड़कते दिल की बात कर रहा हूं वो किसी इंसान का नहीं बल्कि स्वयं भगवान का दिल है। बहुत लोगों को विश्वास नहीं होगा लेकिन ऐसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण का दिल आज भी सामान्य मनुष्य की तरह जगन्नाथ पुरी के मंदिर में रखी मूर्ति में धड़क रहा है।

पुरी मंदिर में भगवान जगन्नाथ...उनके बड़े भाई बलभद्र यानी बलराम और बहन सुभद्रा जी की मूर्तियां हैं, इन मूर्तियों से जुड़ी ये मान्यता है कि यहां भगवान कृष्ण का दिल मौजूद है, इसे ब्रह्म पदार्थ भी कहा जाता है ।

बहुत से लोगों के इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा होगा, कुछ लोग इसे आस्था और मान्यता से जुड़ा विषय मान रहे होंगे लेकिन ये आस्था और मान्यता से ज़्यादा, उन लोगों की गवाही मायने रखती है जिन्होंने भगवान कृष्ण के धड़कते दिल को अपने हाथों से छूकर महसूस किया है और सबसे बड़ा सबूत तो ये है कि हर 12 साल में जब इन मूर्तियों को बदला जाता है तो पूरे शहर की लाइट बंद कर दी जाती है।

End Of Feed