जाना चाहते हैं जगन्नाथ पुरी, ये Vande Bharat Express आपका सफर बनाएगी आसान, जानें किराया-शेड्यूल
Jagannath Puri Vande Bharat: मई 2023 में रेलवे ने हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई थी।
वंदे भारत एक्सप्रेस
Jagannath Puri Vande Bharat: देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस का नेटवर्क तेजी से बढ़ाया जा रहा है। खास तौर पर तीर्थ स्थलों को जोड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है। लोगों के बीच लोकप्रिय हुई वंदे भारत का एक अहम पड़ाव जगन्नाथ पुरी भी है, जहां श्रद्धालु दर्शन करने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में जानना अहम है कि वंदे भारत के जरिए जगन्नाथ पुरी की यात्रा कैसे की जाए, किस स्टेशन से जगन्नाथ पुरी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को पकड़ा जाए। इन्हीं सवालों के जवाब जानते हैं।
मई 2023 में शुरुआत
मई 2023 में रेलवे ने हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाई थी। हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में दूसरी वंदे भारत ट्रेन थी और इससे पहले हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत शुरू हो चुकी थी । वंदे भारत एक्सप्रेस देश की बाकी अन्य ट्रेनों के मुकाबले अधिक खासियतों से लैस है। इस ट्रेन को सबसे पहले फरवरी 2019 में दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू किया गया था और पीएम मोदी ने ही इसे हरी झंडी दिखाई थी। अब यह पूरे देश में कई अलग-अलग रूटों पर संचालित हो रही है।
हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल
हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे रवाना होती है और दोपहर 12:35 बजे पुरी पहुंचती है। 500 किमी का सफर करीब 6 घंटे और 15 मिनट में पूरा होता है। अपनी यात्रा के दौरान यह वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जंक्शन के रास्ते जगन्नाथ पुरी पहुंचती है।
कितना है किराया
हावड़ा से पुरी तक यात्रा का किराया चेयर कार के लिए लगभग 1,245 रुपये है, जिसमें खानपान शुल्क भी शामिल है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए किराया 2400 रुपये है, और इसमें भी खानपान शुल्क शामिल है। यात्रियों के पास 'नो फूड ऑप्शन' चुनने का विकल्प भी होता है। ऐसा करने पर कैटरिंग चार्ज किराए में नहीं जोड़ा जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर Live 20 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: पीएम मोदी ने की ब्राजील, चिली और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से भेंट, महाराष्ट्र-झारखंड में वोटिंग आज; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
पलक्कड़ उपचुनाव के लिए EC ने तैयार किया फर्जी मतदाताओं की सूची, वोट देने पर कार्रवाई होगी
संभल की जामा मस्जिद, मंदिर तोड़ कर बनी है? सामने आएगी सच्चाई, कोर्ट ने दिया सर्वे का आदेश
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने पहुंचे BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पब्लिक से की ये 'खास अपील'
भारत, चीन के बीच सीधी उड़ानें जल्द? कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने पर भी चर्चा, जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited