Jagannath Rath Yatra 2024: पुरी के गुंडिचा मंदिर पहुंचे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ

Jagannath Rath Yatra 2024: ओडिशा के पुरी में 7 जुलाई को जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई, वहीं 8 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ पुरी के गुंडिचा मंदिर पहुंच गए हैं।

8 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ पुरी के गुंडिचा मंदिर पहुंच गए

Jagannath Ratha Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ सोमवार को गुंडिचा मंदिर पहुंचे, जिसके साथ ही ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा समारोह का पहला चरण संपन्न हो गया।हजारों लोगों ने रथों को खींचा, जबकि लाखों श्रद्धालु गर्मी और उमस के बीच 'बड़ादंडा' पर रथ यात्रा देखने के लिए सड़क किनारे जमा हुए। यात्रा रविवार शाम को शुरू हुई, लेकिन सूर्यास्त के कारण कुछ मीटर बाद ही रुक गई। सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे 12वीं सदी के मंदिर से गुंडिचा मंदिर तक 2.5 किलोमीटर की यात्रा फिर से शुरू हुई और इसका समापन अपराह्न 2.35 बजे हुआ।

तीनों भव्य रथ ग्रैंड रोड पर गुंडिचा मंदिर के बाहर रहेंगे, मंगलवार को एक औपचारिक शोभायात्रा के साथ देवताओं को मंदिर के अंदर ले जाया जाएगा। देवता एक सप्ताह तक इसी मंदिर में रहेंगे।पुलिस महानिदेशक अरुण सारंगी भी रथों को खींचने में शामिल हुए। उन्होंने कहा, 'रथ अपने गंतव्य पर पहुंच गए हैं। हमने तीनों रथों के चारों ओर घेरा बना दिया है और भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं। वाहनों के सुचारू प्रवाह के लिए पर्याप्त यातायात व्यवस्था की गई है।'

ओडिशा के पुरी में 7 जुलाई को जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई

इस बार 53 वर्षों के बाद कुछ खगोलीय स्थितियों के कारण रथ यात्रा दो दिवसीय थी।परंपरा से हटकर, 'नबजौबन दर्शन' और 'नेत्र उत्सव' सहित कुछ अनुष्ठान रविवार को आयोजित किए गए। ये अनुष्ठान आमतौर पर रथ यात्रा से पहले आयोजित किए जाते हैं।

End Of Feed