Jagannath Temple : जगन्नाथ मंदिर में कितना खजाना? 8 जुलाई को 'स्वर्णलोक' से उठेगा परदा

Jagannath temple Ratna Bhandar : गौरतलब है कि रत्न भंडार आखिरी बार 1985 में खोला गया था लेकिन कीमती सामानों की नवीनतम सूची 1978 में बनाई गई थी। 1985 तक दो हिस्सों में बंटे रत्न भंडार के अंदरूनी कक्ष को किसी ने नहीं देखा था। बाहरी कक्ष नियमित रूप से खोला जाता है और त्योहारों पर पुजारी आभूषण निकाले जाते हैं।

जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार आठ जुलाई को खुलेगा।

Jagannath temple Ratna Bhandar : जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार 08 जुलाई को खोला जाएगा। भंडार खोलकर यह देखा जाएगा कि मंदिर के इस खजाने में कितनी धन-दौलत है। एएसआई अधिकारी डीबी गरनायक ने मंदिर का रत्न भंडार खोले जाने की जानकारी दी है। बता दें कि सात जुलाई से रथ यात्रा निकाली जाएगी इसके पहले मंदिर के रत्न भंडार का निरीक्षण होना है। जगन्नाथ के पुरी मंदिर में के खजाने में कितनी धन दौलत है, लोग यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं। भक्त हर साल बड़ी संख्या में पुरी के इस मंदिर पहुंचते हैं और चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। हालांकि, रत्न भंडार खोले जाने को लेकर विवाद भी देखने को मिला है।

भाजपा ने रत्न भंडार खोलने का वादा किया था

निरीक्षण के दौरान यह देखा जाएगा कि रत्न भंडार में भगवान के बहुमूल्य आभूषण बरकरार हैं कि नहीं। लोकसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी ने रत्न भंडार को खोलने का मुद्दा उठाया था। अब ओडिशा में पहली बार उसकी सरकार बनी है। वह अपने इस वादे पर आगे बढ़ रही है। गौरतलब है कि रत्न भंडार आखिरी बार 1985 में खोला गया था लेकिन कीमती सामानों की नवीनतम सूची 1978 में बनाई गई थी। 1985 तक दो हिस्सों में बंटे रत्न भंडार के अंदरूनी कक्ष को किसी ने नहीं देखा था। बाहरी कक्ष नियमित रूप से खोला जाता है और त्योहारों पर पुजारी आभूषण निकाले जाते हैं।

End Of Feed