Jagannath Temple Treasure: एक बजकर 28 मिनट पर खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, अलर्ट मोड में प्रशासन
Jagannath Temple: पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार रविवार (14 जुलाई) को निर्धारित समय पर खोला गया। खजाने के द्वार को खोलने के लिए कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस विश्वनाथ रथ के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम मंदिर में मौजूद थी। सुरक्षा को लेकर 6 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। मेडिकल टीम को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। बता दें, श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार खोला गया।
खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
- रत्न को रखने के लिए बनाये गये संदूक
- सुरक्षा को लेकर 6 प्लाटून पुलिस बल को किया गया तैनात
- मंदिर के बाहर एंबुलेंस टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया।
Jagannath Temple: ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खुला। रत्न भंडार खोलने का शुभ मुहूर्त 1 बजकर 28 मिनट का था। इसी समय बाहर रत्न भंडार खोला गया। रत्न भंडार समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ के नेतृत्व में 11 टीमों ने मंदिर के अंदर प्रवेश किया। रत्न को रखने के लिए 6 संदूक बनाए गए हैं, जिन्हें जगन्नाथ मंदिर के अंदर ले जाया गया है। एक संदूक की लंबाई 4 फीट है, चौड़ाई 2 फीट है जबकि ऊंचाई 2 फिट है। कुल 15 संदूकों का आदेश दिया गया था। इन सभी संदूकों को भुवनेश्वर नयापल्ली में तैयार किया गया है। 9 संदूक का निर्माण कार्य जारी है। सभी संदूक को रत्न सुरक्षा के लिए सागौन की लकड़ी से तैयार किया गया है।
स्ट्रांग रूम में शिफ्ट होने के बाद तैयार होगी कीमती सामानों की सूची
जानकारी के अनुसार, श्री जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार आज राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार खोला गया। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के प्रमुख अरबिंद पाधी ने कहा कि ओडिशा सरकार ने रत्न भंडार खोलने के लिए एसओपी को मंजूरी दे दी थी। निर्णय के अनुसार, आज रत्न भंडार निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार खोला जा रहा है। विभिन्न सेवा समूहों के अधिकृत प्रतिनिधि, एएसआई के अधिकारी, श्री गजपति महाराज के प्रतिनिधि और अन्य लोग वहां मौजूद है। पूरी कार्यवाही हमारे रिकॉर्ड के लिए वीडियो रिकॉर्ड की जा रही है। एसओपी के तीन चरण हैं- पहला बाहरी रत्न भंडार को खोलना है। आंतरिक रत्न भंडार के लिए दिशा-निर्देशों का एक और सेट है। रत्न भंडार ने एक अस्थायी स्ट्रांग रूम भी बनाया है... रत्न भंडार से स्ट्रांग रूम में शिफ्ट होने के बाद, हम कीमती सामानों की सूची बनाएंगे... हम महाप्रभु से आशीर्वाद चाहते हैं कि रत्न भंडार आसानी से खुल जाए, और उसके बाद के चरण अपनाए जाएंगे।
वहीं पुरी के एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रासंगिक सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर क्यूआरटी तैनात की गई है। इसके अलावा, हमने एक आकस्मिक व्यवस्था की है और सभी योजनाएं तैयार हैं। मंदिर में होने वाले दैनिक अनुष्ठान हमेशा की तरह आयोजित किए जाएंगे। केवल पहचाने गए सेवकों को ही मंदिर के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी आज ड्यूटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited