जोरदार हंगामे के बीच सुरजेवाला पर भड़के जगदीप धनखड़, बोले- आप सदन के बाहर चले जाइए

Parliament Session: राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। इस बीच, सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप सुनना सीखिए और मंत्री जी को अपनी बात पूरी करने दीजिए। दरअसल, किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए बजट में आवंटन के सवाल का जवाब दे रहे थे।

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला (बाएं) और सभापति जगदीप धनखड़ (दाएं)

मुख्य बातें
  • राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान हुआ जमकर हंगामा।
  • सभापति ने सुरजेवाला को सदन से बाहर जाने का दिया निर्देश।
  • क्या आप किसान की सेवा कर रहे हैं: धनखड़ ने सुरजेवाला से पूछा।
Parliament Session: राज्यसभा में शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) पर भड़क उठे और सुरजेवाला को सदन से बाहर जाने के निर्देश दिए।

क्या है पूरा मामला?

संसद में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) किसानों के लिए बजट में आवंटन के सवाल का जवाब दे रहे थे। इसी बीच, विपक्ष के सांसदों ने मोदी सरकार (Modi Govt) को किसान विरोधी बताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को शांत कराते हुए सभापति ने कहा कि मंत्री जी को अपनी बात पूरी करने दिजिए। उन्होंने कांग्रेस नेता सुरजेवाला से कहा कि आप सुनना सीखिए।

सदन में हुआ जोरदार हंगामा

कांग्रेस नेता सुरजेवाला से सभापति धनखड़ ने कहा कि आप जो कुछ भी बोल रहे हैं वह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। उन्होंने सुरजेवाला को बैठने के लिए कहा, लेकिन सदन में हंगामा और तेज हो गया। इसके बाद जगदीप धनखड़ अपनी कुर्सी से छोड़कर खड़े हो गए और सांसदों को बैठने के लिए कहने लगे।
End Of Feed