धनखड़ की 'मिमिक्री' करने वाले TMC सासंद कल्याण बनर्जी के खिलाफ केस: VP से बोले PM- मैं भी 20 साल से...
Jagdeep Dhankhar Mimicry Case: दरअसल, टीएमसी के सासंद कल्याण बनर्जी संसद परिसर के बाहर जब उप-राष्ट्रपति का मजाक बना रहे थे, तब राहुल गांधी समेत कई सांसद हंस रहे थे और उनका फोटो-वीडियो ले रहे थे। धनखड़ ने अपनी मिमिक्री को लेकर बनर्जी की निंदा की और इसे शर्मनाक करार दिया था।

कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी। (फाइल)
संसद परिसर में उप-राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री (नकल उतारकर मजाक उड़ाने) के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याणा बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली में उनके खिलाफ इस मामले में केस दर्ज कराए जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिफेंस कॉलोनी थाने में वकील अभिषेक गौतम ने शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने टीएमसी सांसद के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग उठाई है।
गौतम ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो ‘‘भारत के उपराष्ट्रपति का, उनकी जाति के साथ ही किसान और एक वकील के रूप में उनकी पृष्ठभूमि का अपमान करने और बदनाम करने के इरादे से’’ बनाया गया था। दिल्ली पुलिस ने कंप्लेंट के आधार पर जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया कि शिकायत नई दिल्ली जिला पुलिस को भेज दी गई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मामला सदन के बाहर का है। ऐसे में अगर एक्शन हुआ तब टीएमसी सांसद की गिरफ्तार तक की जा सकती है। इस बीच, बुधवार (20 दिसंबर, 2023) को धनखड़ ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्होंने फोन कर कहा कि वह भी लगभग 20 साल से इस तरह के अपमान को झेल रहे हैं।
धनखड़ को मोदी ने लगाया फोन, कहा...पीएम मोदी ने बुधवार को धनखड़ को फोन किया और संसद परिसर में कुछ सांसदों की ओर से ‘अशोभनीय आचरण’ करते हुए उनका मजाक उड़ाए जाने पर गहरा दुख जताया। उप-राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में धनखड़ ने खुलासा किया, "पीएम का फोन आया था। उन्होंने कुछ माननीय सांसदों की ओर से कल की गई ड्रामेबाजी (वह भी पवित्र संसद परिसर में) पर बहुत दुख व्यक्त किया।"
पोस्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने धनखड़ से कहा कि वह खुद करीब 20 साल से इस तरह के अपमान का सामना कर रहे हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। बकौल उप-राष्ट्रपति, "लेकिन भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ यह होना, वह भी संसद में, दुर्भाग्यपूर्ण है।" धनखड़ ने प्रधानमंत्री से कहा कि कुछ लोगों की हरकतें उन्हें अपना कर्तव्य निभाने और संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोक सकतीं।
दरअसल, यह पूरा मामला मंगलवार (19 दिसंबर, 2023) का है। 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा करने पर दोनों सदनों से 90 से अधिक विपक्षी सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया था और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया था।
संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसद ‘मकर द्वार’ पर प्रदर्शन कर रहे थे। बनर्जी ने इसी दौरान मजाकिया अंदाज में धनखड़ की नकल उतारी थी। वह जब उप-राष्ट्रपति की बोलने की शैली की नकल करके उनका मजाक बना रहे थे, तब राहुल गांधी समेत कई सांसद हंस रहे थे और उनका फोटो-वीडियो ले रहे थे। हालांकि, धनखड़ ने अपनी मिमिक्री को लेकर बनर्जी की निंदा की और इसे शर्मनाक करार दिया था।
धनखड़ ने किसी का नाम लिए बगैर कहा था, ‘‘मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा... गिरावट की कोई हद नहीं है!... एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे... आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं... मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए... कुछ तो सीमा होती होगी... कुछ जगह तो बख्शो।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

बेंगलुरु-दिल्ली उड़ान के संचालन से पहले Air India पायलट हो गया 'बेहोश'

विदेश मंत्री जयशंकर 2020 में गतिरोध के बाद पहली बार SCO बैठक के लिए जाएंगे चीन

छत्तीसगढ़ : वित्त मंत्री ने जीएसटी सुधारों पर रखा ठोस विजन, फर्जी बिलों पर सख्त कार्रवाई के दिए सुझाव

'भारत के उन्नत हथियारों पर अपने रक्षा उपकरणों की मुफ्त में टेस्टिंग कर रहा चीन', रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी ने दी प्रतिक्रिया

'वास्तव में हम PAK से नहीं चीन से लड़ रहे', चीनी मदद पर खुलासे के बाद कांग्रेस की मांग-संसद में हो व्यापक चर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited