एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल करके जिसने फैलाया दहशत, उस जगदीश उईके को पुलिस ने दबोचा
Jagdish Uikey: देशभर की एयरलाइंस को धमकी भरे कॉल करके दहशत फैलाने वाले जगदीश उईके को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जगदीश को नागपुर पुलिस ने उस वक्त दबोचा, जब वो मनीष नगर में था। इस दौरान उसका मोबाइल-लैपटॉप जब्त कर लिया गया। हाल ही में उसने देवेंद्र फडणवीस से मिलने की शर्त रखी थी।
जगदीश उइके को नागपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
देशभर में एयरलाइन को धमकी भरे कॉल करके दहशत फैलाने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स को नागपुर पुलिस ने नागपुर के मनीष नगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए शख्स का नाम जगदीश उइके है, इसकी उम्र 35 वर्ष है, जो गोंदिया जिले का रहने वाला है। नागपुर पुलिस ने इस शख्स को नागपुर में ही गिरफ्तार किया है, जब वो दिल्ली से नागपुर पंहुचा था।
किन दिग्गजों को ई-मेल कर रहा था जगदीश?
जगदीश उईके ने जनवरी महीने से लेकर अब तक कई स्थानों में बम रखने और विस्फोट की जानकारी मेल के द्वारा दी थी, इतना ही नहीं 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 30 स्थान पर विस्फोट करने की धमकी वाले भी मेल जगदीश ने किये थे। आरोपी जगदीश उईके ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, महासंचालक रेलवे सुरक्षा दल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित राजनीतिक नेताओं और आला अधिकारियों को ईमेल भेजे था, पुलिस ने ईमेल भेजने वाले युवक की पहचान उसके IP एड्रेस से की, जिसमें सामने आया था कि ये मेल जगदीश उइके नाम के व्यक्ति ने ही भेजे है और पुलिस लगातार उसको ट्रेस कर रही थी।
देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने की थी शर्त
धमकी देने वाले इस व्यक्ति ने मेल में ही देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने की शर्त भी रखी थी, उसने कहा था कि वह देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करके विस्फोट के संबंधित जानकारी बताएगा। जगदीश के ईमेल के अनुसार आतंकवादी संगठन जैसे मोहम्मद के निशाने पर 6 विमानतल है, इसके अलावा इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, एयर इंडिया जैसी कंपनियों के 31 विमान का अपहरण किया जाएगा। लगातार धमकी भरे ईमेल आने से न सिर्फ नागपुर पुलिस बल्कि देशभर की सुरक्षा जांच एजेंसी हरकत में आ गई थी। सभी एयरपोर्ट पर तैनात CISF को अधिक सतर्क रहने को कहा गया था।
कुछ दिन पहली दिल्ली स्थित पीएमओ गया था जगदीश
खास बात ये है कि जगदीश अपने मेल में जगह को कोड में बताया करता था जैसे कि मार्केट के लिए वो M का उपयोग करता था। रेलवे के लिए R, एयरलाइन के लिए A जैसे नाम का उपयोग करता था। इस बीच ये भी जानकारी सामने आयी है की जगदीश उईके ने 28 अक्टूबर को दिल्ली का दौरा किया था और 28 अक्टूबर को वो PMO विभाग में भी गया था, जहां उसने कुछ दस्तावेज डिस्पैच किये थे।
पुलिस को बार बार नई कहानी बता रहा है आरोपी
नागपुर पुलिस के DCP लोहित मतानी ने बताया है कि जगदीश उईके ने एक किताब भी लिखी है जो "आतंकवाद" को लेकर है, ये किताब अमेज़न में भी उपलब्ध है और अभी तक जगदीश उईके के किसी भी आतंकी संगठन से साठगांठ के कोई सबूत नहीं मिले है, लेकिन उसने जिस लैपटॉप और मोबाइल से मेल किया है वो पुलिस ने जरूर जब्त किया है। हालांकि पुलिस का मानना है कि जगदीश उईके ने किसी भी जगह को उड़ाने के लिए ये सब नहीं किया था, बल्कि उसने पब्लिसिटी पाने के लिए ये सब स्टंट किया था।
फिलहाल जगदीश नागपुर की साइबर पुलिस की हिरासत में है और पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। वहीं जगदीश उईके पुलिस को लगातार बार बार नई कहानी पुलिस को बता रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited