जहां दारू अनलिमिटेड...बिहार में शराब से मौतों पर RJD ने समझाया JDU का ये मतलब
तीनों जिलों में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हुई थी। 16 अक्टूबर से अब तक सिवान जिले के मगहर और औरिया पंचायतों में अवैध शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
आरजेडी का जेडीयू पर निशाना
Bihar Liquor Deaths: बिहार में शराब से हो रही मौतों के लेकर सियासी संग्राम तेज हो गया है। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सत्तारुढ़ जेडीयू को निशाने पर लिया है। आरजेडी ने बकायदा जेडीयू का नया नामकरण कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल ने एक्स पर जेडीयू का मतलब सिखाया है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को अनलिमिटेड शराब उपलब्ध कराने वाली पार्टी बताया है।
आरजेडी ने ये लिखाJ का मतलब जहां
D का मतलब दारू
U का मतलब अनलिमिटेड
सवाल - बिहार में शराबबंदी है बावजूद हर घर में शराब उपलब्ध है, जहरीली शराब से होने वाले मौत का जिम्मेदार कौन?
उत्तर- नीतीश कुमार और जेडीयू।
बिहार में जहरीली शराब से 37 की मौतबता दें कि हाल ही में बिहार के सिवान, सारण और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है। मौतों के इन मामलों में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और सात महिलाओं समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों जिलों में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत हुई थी। 16 अक्टूबर से अब तक सिवान जिले के मगहर और औरिया पंचायतों में अवैध शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक अधिकारी ने बताया कि सारण जिले के मशरख थाने के अंतर्गत इब्राहिमपुर इलाके में सात लोगों और गोपालगंज में दो लोगों की मौत शराब पीने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि सारण रेंज के अंतर्गत आने वाले तीनों जिलों में कुल 37 लोगों की मौत हुई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने 5 अप्रैल 2016 को शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited