गणतंत्र दिवस समारोह देखना चाहता है जेल में बंद खालिस्तानी अमृतपाल सिंह, खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अमृतपाल सिंह को बीते साल 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। तब से वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

Amritpal singh

अमृतपाल सिंह

Amritpal Singh: जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने पंजाब और हरियाणा उच्च हाई कोर्ट में याचिका दायर कर 26 जनवरी को संसद सत्र और गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने की अनुमति मांगी है। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अमृतपाल सिंह को बीते साल 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। तब से वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। लोकसभा चुनाव 2024 में अमृतपाल ने खडूर साहिब जीत हासिल की थी।

संसद जाना चाहता है अमृतपाल सिंह

इस संबंध में जानकारी देते हुए अमृतपाल के वकील हाकम सिंह ने कहा, आज हमने अमृतपाल की ओर से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्हें लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए एक पत्र मिला है और इसके लिए उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट अमृतसर को पत्र लिखा है। उन्होंने अनुमति मांगी, लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हमने उन्हें खडूर साहिब के मुद्दों को लोकसभा में उठाने की अनुमति देने के लिए याचिका दायर की है। हमें उम्मीद है कि इस पर सोमवार तक सुनवाई होगी।

मिली थी चार दिन की पैरोल

इससे पहले जुलाई 2024 में खालिस्तान समर्थक व 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह जेल से बाहर आया था। उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल से दिल्ली लाया गया था। दिल्ली में उसने सांसद के तौर पर शपथ ली थी। हालांकि, इस दौरान उसका कोई फोटो या वीडियो जारी नहीं किया गया। पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए चार दिन की पैरोल दी गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited