जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, CISF को भेजा गया धमकी भरा मेल
Jaipur Airport Bomb Threat: जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए आई है। सूत्रों की मानें तो CISF को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।
जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी।
Jaipur Airport Bomb Threat: जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए आई है। सूत्रों की मानें तो CISF को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। इसके बाद से सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था, साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी एक्टिवेट कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ के कर्मचारी पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ले रहे हैं और हर आने जाने और संदिग्ध चीजों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अधिकारी धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की भी तलाश में जुट गए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस तरह का ईमेल अन्य एयरपोर्ट पर भी आया है।
ईमेल में लिखा था- देख लेंगे...
जयपुर हवाई अड्डा थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि सीआईएसएफ को शुक्रवार अपराह्न सवा दो बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजा गया एक ईमेल मिला। उन्होंने बताया कि इस मेल को देश के सभी हवाई अड्डों को टैग किया गया था। अधिकारी ने बताया कि ईमेल में ‘देख लेंगे… हम मजबूत देश से टकरा लेंगे’ लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि मेल में किसी विमान या हवाई अड्डे को बम से उडाने की धमकी नहीं दी गई। अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited