Jaipur Foot Camp: इथियोपिया के सेमेरा में आयोजित हुआ 'जयपुर फुट आर्टिफिशियल लिम्ब फिटमेंट कैंप'

Jaipur Foot Artificial Limb Fitment Camp: मेजबान सरकार ने इथियोपिया में विकलांग व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस सहयोग को जारी रखने की गहरी इच्छा व्यक्त की।

इथियोपिया के सेमेरा में जयपुर फुट आर्टिफिशियल लिम्ब फिटमेंट कैंप का उद्घाटन

Jaipur Foot Artificial Limb Fitment Camp: भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जयपुर फुट आर्टिफिशियल लिम्ब फिटमेंट कैंप का उद्घाटन 25 अप्रैल, 2024 को इथियोपिया के अफार प्रांत के सेमेरा में किया गया। इस शिविर का क्रियान्वयन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (BMVSS) द्वारा किया गया है, जो निचले अंगों के विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है।

संघीय महिला एवं समाज कल्याण मंत्रालय, सेमेरा विश्वविद्यालय और क्षेत्रीय सरकार ने शिविर के आयोजन के लिए भारतीय दूतावास के साथ भागीदारी की। राजदूत अनिल राय ने इस बात पर जोर दिया कि भारत इथियोपिया के साथ अपने दीर्घकालिक संबंधों को महत्व देता है और उल्लेख किया कि सेमेरा में उद्घाटन किए जा रहे जयपुर फुट शिविर से 600 से अधिक इथियोपियाई भाइयों और बहनों के पुनर्वास में मदद मिलेगी।

End Of Feed