Jaipur Tanker Blast: जयपुर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14, DNA टेस्ट से होगी अज्ञात मृतकों की शिनाख्त
Jaipur Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी टैंकर में हुए ब्लास्ट के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वहीं 35 घायलों में से 28 की हालत गंभीर है वो 60 फीसद तक जल चुके हैं। वहीं कई शवों की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकार ने अब उनके डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है।



टैंकर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14
Jaipur Tanker Blast: जयपुर के भांकरोटा अजमेर रोड पर शनिवार को टैंकर ट्रक की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। जिसकी पुष्टि डीसीपी पश्चिम जयपुर , अमित कुमार ने की। शुक्रवार को हुए हादसे में भीषण आग लग गई थी, जिसमें केमिकल से भरा ट्रक एलपीजी और अन्य वाहनों को ले जा रहे टैंकर से टकरा गया था। डीसीपी कुमार की पुष्टि से पहले एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने तड़के बताया कि हादसे में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कई शवों की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकार ने अब उनके डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। मृतकों के डीएनए सैंपल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल जांच के लिए भेजे गए हैं।
मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान में जयपुर -अजमेर राजमार्ग पर दुर्घटना में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख हुआ। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। पीएम ने मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50000 रुपये दिए जाने की घोषणा की।
इस बीच, शुक्रवार को एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार भाटी ने और जानकारी देते हुए पुष्टि की कि सात लोगों की मौत हो गई है और 10 से 12 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत से अधिक पीड़ित झुलस गए हैं, जबकि करीब 28 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से छह वेंटिलेटर पर हैं। इससे पहले, कुमार ने इस घटना को भयावह बताते हुए कहा कि दुर्घटना और उसके बाद आग आज सुबह जयपुर के भांकरोटा इलाके में मुख्य अजमेर रोड पर हुई। करीब दो दर्जन वाहनों में आग लग गई और कई ट्रक और ट्रॉलियां जलकर राख हो गईं। यह दुर्घटना पेट्रोल पंप के पास हुई। उन्होंने कहा कि आग एक के बाद एक कई वाहनों की टक्कर के कारण लगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
कर्ज में डूब रहे महाराष्ट्र के किसान, तीन महीने में 767 किसानों ने दी जान, लेकिन मोदी सरकार बेफिक्र, राहुल का केंद्र पर निशाना
दुनिया को भारत का स्पष्ट संदेश, आतंकवाद के खिलाफ करेंगे कार्रवाई; जयशंकर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का बताया मकसद
माली में अलकायदा के आतंकी हमलों के बीच 3 भारतीयों का अपहरण; भारत ने की रिहाई की अपील
आज की ताजा खबर Live: PM मोदी को घाना में मिला सर्वोच्च सम्मान; माली में 3 भारतीयों का अपहरण; जम्मू-कश्मीर में गूंज रहा बम भोले का जयकारा
Rahul Gandhi: नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी के एक साल पूरे, भाजपा नेताओं ने बताया 'अयोग्य'
इजरायली कहर से घबराया गाजा, हवाई हमलों में 82 लोगों की मौत; 38 सहायता सामग्री का कर रहे थे इंतजार
IPBS Hindi Officer Recruitment 2025: बैंक में हिंदी अधिकारी की होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
इस एक्सप्रेसवे पर शुरू हुआ ट्रायल, मुफ्त में भरें फर्राटा; जल्दी करें लिमिटेड टाइम ऑफर है ये
India vs England: मैच के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ कि अफसोस कर रहे हैं इंग्लैंड तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स
लखनऊ में जमीन धोखाधड़ी का मामला; महिला ने खुद को NRI की मां बताकर बेची पुश्तैनी संपत्ति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited