Lok Sabha Election: सातवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा- 117 शिकायतें की, लेकिन एक्शन एक पर भी नहीं

Lok Sabha Election: जयराम रमेश ने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान हमने 117 शिकायतें निर्वाचन आयोग से की गईं। इसमें 14 शिकायतें प्रधानमंत्री मोदी, 8 शिकायतें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तीन गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ थीं। हालांकि, एक भी मामले में एक्शन नहीं लिया गया।

Jairam Ramesh

Jairam Ramesh

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से आचार सहिंता, पीपल्स एक्ट समेत चुनाव के दौरान हुए उल्लंघन मामलों की 117 शिकायतें निर्वाचन आयोग से की गईं। इसमें 14 शिकायतें प्रधानमंत्री मोदी, 8 शिकायतें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तीन गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ थीं। इसके अलावा कुछ शिकायतें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और हिमंता विश्व सरमा के खिलाफ भी कुछ शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।

जयराम रमेश ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी शिकायतों के बाजवूद चुनाव आयोग ने पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और अमित शाह के खिलाफ एक भी एक्शन नहीं लिया और उन्हें नोटिस तक नहीं जारी किए गए। जयराम रमेश ने कहा, 13 अप्रैल से लेकर 30 मई तक 117 शिकायतों में, 72 दिनों में हमने PM से 272 सवाल पूछे, लेकिन इन सवालों का एक भी जवाब नहीं मिला।

पीएम के प्रचार को अपने पटरी से उतारा

इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कोई भी चुनाव होता है तो विपक्षी पार्टी अपना मुद्दा बताती है और सरकार अपने कामकाज को बताती है। कांग्रेस ने अपने प्रचार नारी व न्याय पर रखा जाक वीरे बीजेपी का प्रचार मंदिर, मंगलसूत्र, मछली, मुजरा और मेरिटेशन रहा। उन्होंने कहा, 140 करोड़ देशवासियों ने मंगलसूत्र छीन लेंगे और टोटी ले जायेंगे जैसे बयान देने वाला प्रधानमंत्री पहली बार देखा। उन्होंने कहा, हमने पीएम मोदी के चुनाव प्रचार को पटरी से उतार दिया।

राजनीति की सुचीता को नहीं लांघा

पवन खेड़ा ने कहा, सोशल मीडिया राजनीति में प्रचार का पूरक रहा है। यूट्यूब पर कांग्रेस को लाखों लोग सुन रहे थे। इंस्टाग्राम पर कांग्रेस के लाइक एक लाख और बीजेपी के 55 हज़ार थे। उन्होंने कहा, हम अपने मुद्दे पर अड़े रहे, हमारा कंटेंट अलग था, महिलाओं की बात की, तीखे प्रहार किए लेकिन हमने राजनीति की सुचीता को नही लांघा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited