जम्मू कश्मीर के कठुआ में मारा गया जैश का आतंकी, राजौरी में भी आतंकियों को सेना ने घेरा, एनकाउंटर जारी

जम्मू कश्मीर में इन दिनों चुनावी प्रक्रिया जारी है। चुनावी प्रक्रिया के बीच रोज कहीं न कहीं आतंकियों के साथ एनकाउंटर हो रहा है, जिसमें कई आतंकी मारे जा चुके हैं।

जम्मू कश्मीर में मारा गया आतंकी

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर
  • कठुआ में मारा गया एक आतंकी
  • मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों का सफाया कर रही है। एक के बाद एक आतंकियों को मार रही है। रविवार को भी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक आतंकी को मार गिराया है। इसके अलावा राजौरी में सेना ने आतंकियों को घेर लिया है और एनकाउंटर जारी है।

मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी

जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में आतंकवाद रोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया, जिसके पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का संदेह है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले की बिलावर तहसील के कोग-मंडली में शनिवार शाम हुई मुठभेड़ के स्थल से रविवार दोपहर में एक अज्ञात आतंकवादी का शव बरामद किया गया जिससे दो दिवसीय अभियान में मरने वालों की संख्या दो हो गई।

End Of Feed