Jal Jeevan Mission : 11 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर PM Modi ने सराहा

PM Modi on Jal Jeevan Mission: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है।

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: जल जीवन मिशन के तहत 11 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत के एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया और लिखा, एक महान उपलब्धि, भारत के लोगों को 'हर घर जल' सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर हुए कार्य का संकेत। इस पहल से लाभान्वित होने वाले सभी लोगों और इस मिशन को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों को भी बधाई।

गौरतलब है कि जल जीवन मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्‍त 2019 को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया था। जब इस मिशन की घोषणा हुई, उस वक्‍त देश में 19.27 करोड़ ग्रामीण घरों में से केवल 3.23 करोड़ (17 प्रतिशत) घरों में ही नल से जल मुहैया हो रहा था, लेकिन पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के अभियान में अभूतपूर्व सफलता देखने को मिली है। इसी का नतीजा है कि अब 11 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचने लगा है।

End Of Feed