Jalandhar Lok Sabha bypoll: जिन्हें कांग्रेस ने निकाला, उन्हें AAP ने जालंधर से बनाया उम्मीदवार

Jalandhar Lok Sabha bypoll: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी के दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के बाद कांग्रेस से निकाले गए पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को आम आदमी पार्टी ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

Jalandhar Lok Sabha By Election: सुशील कुमार रिंकू को आप ने बनाया उम्मीदवार

Jalandhar Lok Sabha bypoll: आम आदमी पार्टी (AAP) ने 10 मई को होने वाले जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) को अपना उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस से निकाले जाने के कुछ घंटों बाद बुधवार को सुशील रिंकू दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए।

संबंधित खबरें

कांग्रेस पार्टी ने जालंधर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रिंकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते निष्कासित कर दिया था।

संबंधित खबरें

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सुशील रिंकू का AAP के परिवार में स्वागत है, मुझे पूरी उम्मीद है कि जालंधर के लोग लोकसभा उपचुनाव जीतने में हमारी मदद करेंगे। साथ ही कहा कि चौधरी साहब की आत्मा को शांति मिले। पहली बार पंजाब में आम आदमी की सरकार आई है, एक टीचर का बेटा, जिसने बचपन में किसानी की, CM है। वो समझते हैं लोगों की परेशानियां।

संबंधित खबरें
End Of Feed