BJP-RSS के खिलाफ नहीं लेकिन...जमीयत चीफ मदनी का दावा- अल्पसंख्यकों के खिलाफ घटनाएं बढ़ी हैं, लड़ाई लड़ेंगे

Jamiat Chief Maulana Mahmood Madani: अपने भाषण के दौरान, महमूद मदनी ने स्वीकार किया कि पसमांदा मुसलमानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जेयूएच इन मुसलमानों की लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने पसमांदाओं के उत्थान के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की लेकिन कहा कि इस दिशा में और प्रयासों की आवश्यकता है।

Jamiat Chief Maulana Mahmood Madani: जमीयत उलमा-ए-हिंद के चीफ मौलाना महमूद मदनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुसलमान बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ नहीं हैं, विचारधारा को लेकर लड़ाई है। महमूद मदनी ने कहा कि हिंदुत्व की गलत परिभाषा फैलाई जा रही है। हिंदुत्व का वर्तमान स्वरूप भारत की भावना के खिलाफ है।

पसमांदा मुसलमानों पर सरकार के साथ

महमूद मदनी नई दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू हुए जमीयत के 34वें आम सत्र में बोल रहे थे। अपने भाषण के दौरान, महमूद मदनी ने स्वीकार किया कि पसमांदा मुसलमानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और जेयूएच इन मुसलमानों की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने पसमांदाओं के उत्थान के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की लेकिन कहा कि इस दिशा में और प्रयासों की आवश्यकता है।

End Of Feed