Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी में दर्दनाक हादसा! गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, दो जवान शहीद

J&K Army vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बाहन दुर्घटना सामने आई है, इस हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई है, बताते हैं कि सेना का वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन दुर्घटना सामने आई है (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को सेना की एक एंबुलेंस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सेना के दो जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस नियंत्रण रेखा के पास डुंगी गाला के करीब तब दुर्घटनाग्रस्त हुई, जब उसके चालक ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एंबुलेंस चालक और एक जवान की मौत हो गई। बचावकर्मियों ने उनके शव खाई से निकाल लिए हैं।घटना की सूचना मिलने के बाद सेना, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है।

End Of Feed