जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: अनंतनाग के डक्सुम में खाई में गिरी कार, 5 बच्चों समेत 8 की मौत

Anantnag Accident News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डक्सुम में अनियंत्रित कार खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है कि सभी मृृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।

Accident

Anantnag Accident News: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां के डक्सुम इलाके में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि एक सूमो गाड़ी किश्तवाड़ से आ रही थी और डक्सुम में अनियमंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। मरने वालों में 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है। अधिकारियों ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोड एक्सीडेंट में मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह पता की जा रही है। वहीं, रोड हादसे के बाद हाईवे पूरी तरह जाम हो गया, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की।

एक ही परिवार के थे सभी मृतक

पुलिस ने बताया, सड़क हादसे में मरने वालों में सभी एक ही परिवार के थे। मृतकों में शामिल पति-पत्नी की पहचान इम्तियाज और उनकी बेगम अफरोजा के रूप में हुई है। इसके अलावा 40 वर्षीय रेशमा भी मृतकों में शामिल है। वहीं 6 से 16 वर्ष के बीच उम्र के पांच बच्चों की मौत भी सड़क हादसे में हुई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी लोग किश्तवाड़ के रहने वाले थे।यह परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था।

End Of Feed