J&K Terrorists Killed: जम्मू-कश्मीर में LoC पर सेना ने किया 3 आतंकवादियों को ढेर
भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की गई सुरक्षबलों ने इस कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
सेना ने रविवार को तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सेना ने रविवार को तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया।सेना ने कहा कि अंतिम जानकारी मिलने तक घुसपैठ रोधी अभियान जारी था, इसे सेना की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, कि एक साथ 3 आतंकी मारे गए।
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जारी घुसपैठ रोधी अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही हथियार और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई हैं'
हालांकि, सेना ने यह स्पष्ट नहीं किया कि चल रहे ऑपरेशन में दोनों पक्षों में कोई हताहत हुआ है या नहीं श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक्स पर पोस्ट किया कि आज केरन सेक्टर, कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है।
आतंकवादियों के ग्रुप ने गश्ती कर रहे सेना पर घात लगाकर हमला किया था
इसी महीने 8 जुलाई 2024 को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के ग्रुप ने गश्ती कर रहे सेना पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और आठ जवान घायल हुए थे, गौर हो कि हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है ये चल रही अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited