J&K Chunav Results 2024: जनता ने इन नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेरा, हार गए बड़े-बड़े नेता
Jammu and Kashmir Chunav Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों और नेताओंं ने प्रचार तो जोरदार किया। हार-जीत चुनाव का हिस्सा है, लेकिन कुछ बड़े नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा। जम्मू-कश्मीर की जनता ने कुछ बड़े-बड़े नेताओं की उम्मीदों को ठंडा कर दिया। यहां जानिए उनके नाम -
बड़े नेताओं को जनता जमीन पर ले आई
Jammu and Kashmir Chunav Results 2024: आर्टिकल 370 हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे। सभी सीटों के लिए आज यानी मंगलवार 8 अक्टूबर को मतगणना हो रही है। राज्य के जम्मू क्षेत्र में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) मजबूत नजर आती है, वहीं कश्मीर घाटी क्षेत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), कांग्रेस (Congress) और पीडीपी (PDP) मजबूत स्थिति में है। चुनाव में हार-जीत जनता के हाथ में होती है। लेकिन कुछ बड़े नामों से उनकी पार्टी और समर्थकों को भी बड़ी उम्मीदें होती हैं। इसके बावजूद जनता बड़े नेताओं को धूल चटाने का मौका भी नहीं गंवाती।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी कुछ बड़े नेताओं को उम्मीद के मुताबिक जीत का स्वाद चखने का अवसर मिला है और कुछ अभी जीत की ओर अग्रसर हैं। लेकिन कुछ बड़े नेता ऐसे भी हैं, जिनके सपनों और उम्मीदों पर जनता ने पानी फेर दिया है। यहां जानिए किन नेताओं को जनता ने सिरे से नकार दिया।
ये भी पढ़ें - भारत की नहीं जलेबी, जानिए किस देश से और कब आई भारत
हार गए ये दिग्गज- नौशेरा से भाजपा नेता रविंद्र रैना को हार का सामना करना पड़ा।
- चन्नापुरा से जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार सय्यद अहमद अल्ताफ बुखारी को हार मिली
- श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहड़ा विधानसभा सीट से जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा महबूबा मुफ्ती को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी को जीत मिली।
सेंट्रल शेल्टेंग से कांग्रेस नेता तारिक अहमद कर्रा चुनाव जीत गए हैं। गांदरबल से उमर अब्दुल्ला भी चुनाव जीत गए हैं।
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को कुल 24 सीटों के लिए हुआ था। 25 सितंबर को हुए दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए मतदान कराया गया था। तीसरे और अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को हुए मतदान में 40 सीटों पर जनता ने अपना फैसला ईवीएम के जरिए दिया। आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई और एक-एक करके जैसे-जैसे ईवीएम खुलते गए, जनता का फैसला सामने आता चला गया। एग्जिट पोल्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन सत्ता के करीब पहुंचता दिख रहा था। हालांकि, बहुमत का मामला फंस सकता है। जम्मू क्षेत्र में भाजपा और कश्मीर घाटी क्षेत्र में कांग्रेस-NC गठबंधन को बहुमत मिलता एग्जिट पोल्स में दिखाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited