J&K Chunav Results 2024: जनता ने इन नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेरा, हार गए बड़े-बड़े नेता

Jammu and Kashmir Chunav Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों और नेताओंं ने प्रचार तो जोरदार किया। हार-जीत चुनाव का हिस्सा है, लेकिन कुछ बड़े नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा। जम्मू-कश्मीर की जनता ने कुछ बड़े-बड़े नेताओं की उम्मीदों को ठंडा कर दिया। यहां जानिए उनके नाम -

बड़े नेताओं को जनता जमीन पर ले आई

Jammu and Kashmir Chunav Results 2024: आर्टिकल 370 हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए गए थे। सभी सीटों के लिए आज यानी मंगलवार 8 अक्टूबर को मतगणना हो रही है। राज्य के जम्मू क्षेत्र में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) मजबूत नजर आती है, वहीं कश्मीर घाटी क्षेत्र में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), कांग्रेस (Congress) और पीडीपी (PDP) मजबूत स्थिति में है। चुनाव में हार-जीत जनता के हाथ में होती है। लेकिन कुछ बड़े नामों से उनकी पार्टी और समर्थकों को भी बड़ी उम्मीदें होती हैं। इसके बावजूद जनता बड़े नेताओं को धूल चटाने का मौका भी नहीं गंवाती।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी कुछ बड़े नेताओं को उम्मीद के मुताबिक जीत का स्वाद चखने का अवसर मिला है और कुछ अभी जीत की ओर अग्रसर हैं। लेकिन कुछ बड़े नेता ऐसे भी हैं, जिनके सपनों और उम्मीदों पर जनता ने पानी फेर दिया है। यहां जानिए किन नेताओं को जनता ने सिरे से नकार दिया।
End Of Feed