उमर अब्दुल्ला और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात, जानें जम्मू-कश्मीर से जुड़े किन मुद्दों पर हुई बात

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा था कि राज्य का दर्जा बहाल करने सहित कई मुद्दे हैं, जिन पर उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री से बात करने की जरूरत है। अब्दुल्ला और शाह की ये दूसरी मुलाकात है।

उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से मुलाकात की।

Omar Abdullah met Amit Shah: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर केंद्र-शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। अगस्त 2019 में तत्कालीन राज्य के पुनर्गठन के बाद इस साल अक्टूबर में केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने वाले अब्दुल्ला की यह शाह के साथ दूसरी मुलाकात थी।

जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने की मांग

अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा शीघ्र बहाल होने के प्रति आशावादी हैं और इसके लिए संभवत: एक संभावित समयसीमा पर काम करेंगे। इस मुद्दे के अलावा मुख्यमंत्री कार्य संचालन नियमों (टीबीआर) को स्पष्ट करने की मांग करेंगे, ताकि वह विभिन्न विभागों के संबंध में निर्वाचित सरकार की शक्तियों की स्पष्ट समझ हासिल कर सकें।

अमित शाह से मुलाकात पर क्या बोले सीएम उमर अब्दुल्ला

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी बैठक पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "गृह मंत्री के साथ बैठक जम्मू-कश्मीर की स्थिति, राज्य का दर्जा बहाल करने के संबंध में थी। जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने पर बातचीत हुई और उम्मीद है कि इसे बहाल किया जाएगा। फिलहाल कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी एलजी की है। मैंने गृह मंत्री से कहा है कि आतंकवाद और उग्रवाद से सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों को शामिल करके और चुने हुए प्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर नहीं निपटा जा सकता।"

End Of Feed