उमर अब्दुल्ला ने छोड़ी बडगाम विधानसभा सीट, गांदरबल सीट से बने रहेंगे विधायक

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ने का फैसला किया है, वो अपने परिवार का गढ़ रही गांदरबल सीट से सदस्य बने रहेंगे। इस बात की जानकारी प्रो-टेम स्पीकर मुबारक गुल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में साझा की। सूबे के विधायकों ने शपथ ली, उमर ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली।

उमर अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर।

Omar Abdullah resigns from Budgam seat: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ दी है और वह गांदरबल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने रहेंगे। ‘प्रोटेम स्पीकर’(अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष) मुबारक गुल ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रो-टेम स्पीकर मुबारक गुल ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में घोषणा करते हुए ये बताया कि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने गंदेरबल विधानसभा सीट बरकरार रखी और बडगाम सीट से इस्तीफा दिया।

उमर अब्दुल्ला ने छोड़ी बडगाम विधानसभा सीट

उमर अब्दुल्ला ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों सीट पर जीत हासिल की थी। गांदरबल सीट अब्दुल्ला परिवार का गढ़ मानी जाती है। 54 वर्षीय उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2009 से 2014 तक गांदरबल से विधायक थे। इसके साथ ही 95 सदस्यीय सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों की संख्या घटकर 41 रह गई है, हालांकि पार्टी को कांग्रेस के छह, पांच निर्दलीय और आम आदमी पार्टी तथा माकपा के एक-एक विधायक के समर्थन से अभी भी बहुमत प्राप्त है।

उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरी भाषा में ली शपथ

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल की ओर से सोमवार को शपथ दिलायी गई और इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली। सदन के 54 वर्षीय उमर अब्दुल्ला शपथ लेने वाले पहले विधायक थे। फारूक अब्दुल्ला और उनकी ब्रिटिश पत्नी मोली अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला को अक्सर अपनी मूल भाषा न बोल पाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा है।

End Of Feed