Jammu Kashmir: छह आतंकवादियों का हुआ The End, डीजीपी ने बताई मुठभेड़ से जुड़ी बड़ी बातें

Jammu Kashmir: दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को मौत की नींद सुला दी। जिसके बारे में जानकारी साझा करते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा है कि छह आतंकवादियों को मारना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कुलगाम जिले के दो गांवों चिन्नीगाम और मुदरगाम में ये ऑपरेशन हुआ।

फाइल फोटो।

Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने रविवार को बताया कि कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है। डीजीपी ने कहा, 'दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।'

आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने का दावा

उन्होंने कहा, 'लोग आतंकवाद को खत्म करने के लिए एकजुट हो रहे हैं और अभियान रफ्तार पकड़ रही है। मौजूदा अभियान अभी भी जारी है। हमें स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की भी खबर मिली है।' डीजीपी स्वैन ने कहा, 'चल रहे ऑपरेशन आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति को बढ़ाने के लिए एक ठोस प्रयास का संकेत देते हैं। स्थानीय आतंकवादियों की संलिप्तता क्षेत्र में सुरक्षा बलों के सामने आने वाली जटिल चुनौतियों को रेखांकित करती है।'

मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए, दो जवान शहीद

बता दें कि कुलगाम जिले के दो गांवों चिन्नीगाम और मुदरगाम में चल रही मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए। हालांकि, आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक राष्ट्रीय राइफल्स के पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन और हवलदार राज कुमार शहीद हो गए हैं। बता दें, मुदरगाम कुलगाम मुठभेड़ समाप्त हो गया है। दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए। कुलगाम में दो मुठभेड़ों में कुल 6 आतंकवादी मारे गए। चिनिगाम कुलगाम में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है।

End Of Feed