J&K में Humayun Bhat शहीद: इधर 29 दिन के बच्चे के सिर से उठा पिता का हाथ, उधर बूढ़े बाप के कंधों पर लदा बेटे की शहादत का बोझ

Who was DSP Humayun Bhat: दरअसल, बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। अफसरों के अनुसार, सुबह गारोल इलाके में इस दौरान 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान इन अधिकारियों की जान चली गई।

डीएसपी हुमायूं भट।

Who was DSP Humayun Bhat: "डीएसपी हुमायूं हसन नहीं रहे!" जैसे ही यह सच उनके घर वालों को पता लगा, वे बेसुध से हो गए। होते भी क्यों न...एक ओर 29 महीने के बच्चे के सिर से बाप का हाथ उठा, तो दूसरी ओर जांबाज पुत्र की शहादत पर पिता के कंधों का बोझ बढ़ गया। ये दोनों ही दुख भरे दर्द दुनिया के किसी भी पहाड़ से अधिक भारी हैं।

हसन बुधवार (13 सितंबर, 2023) को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में हुए एनकाउंटर के दौरान जवानों को लोहे के चने चबवाते हुए शहीद हुए। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में बताया गया कि काफी ब्लीडिंग (रक्तस्राव) होने के चलते भट की मृत्यु हो गई।

डीएसपी भट आतंकियों से लोहा लेते वक्त कोकेरनाग (Kokernag) में शहीद हुए। उनका सिर्फ 29 दिन का बच्चा है। यानी वह पिता बनने का सुख एक महीने भी न ले सके और देश के लिए न्यौछावर हो गए। भट के पिता का नाम गुलाम हसन भट्ट, जो कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के सेवानिवृत्त आईजी हैं।

End Of Feed