जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के देवसर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने घेरा पूरा इलाका; 4 जवान और एक अधिकारी घायल

Jammu and Kashmir Encounter: कुलगाम के देवसर इलाके के अदिगम गांव में दो आतंकवादी छिपे हुए की सूचना थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हैवी फायरिंग शुरू कर दी।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर जारी।

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि यहां के देवसर इलाके के अदिगम गांव में दो आतंकवादी छिपे हुए हैं। तलाशी अभियान के दौरान उनकी ओर से गोलीबारी शुरू हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

भारतीय सेना ने बताया कि विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम के अरिगम गांव में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था, तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया। सूत्रों के मुताबिक, कुलगाम में चल रही मुठभेड़ में सेना के 4 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1 अतिरिक्त एसपी घायल हो गए हैं।

सेना ने पूरे इलाके को किया सील

सेना की ओर से बताया गया है कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आतंकवादियों को जवाब दिया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को भी विशेष रूप से सावधान रहने ओर घटनाक्रम से दूर रहने की सलाह दी गई है।

End Of Feed