जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा आतंकी हमला, मुठभेड़ में सैन्य अधिकारी समेत पांच जवान शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
Doda Encounter News and updates: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार शाम एक जंगली क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इसमें सैन्य अधिकारी समेत पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आज तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
डोडा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद।
Doda Encounter News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के अधिकारी समेत पांच जवान शहीद हो गए। सोमवार शाम को हुए एनकाउंटर में ये पांचों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंगलवार तड़के इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि की है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने रात करीब पौने आठ बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।
जम्मू-डोडा हाईवे पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-डोडा हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया था। गोलीबारी के बाद इलाके में और सुरक्षाकर्मी भेजे गए हैं। सेना की 16वीं कोर, जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जाना जाता है उसने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक भेजे गए हैं, अभियान जारी है।
कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के अनुसार,आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने डोडा क्षेत्र में हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें, यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी इसी आतंकी संगठन ने ही ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Cyclone Alert: IMD ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की चेतावनी जारी की; तमिलनाडु, आंध्र में भारी बारिश की आशंका
YouTuber Armaan Malik ने हरिद्वार के यूट्यूबर के घर में घुसकर मचाया बवाल, की मारपीट, पुलिस ने की ये कार्रवाई
आबकारी नीति मामला: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से उच्च न्यायालय का इनकार, ED से मांगा जवाब
World Fisheries Day: 'मत्स्य पालन' में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
दिल्ली में केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग में सरकार ने किया बदलाव, प्रदूषण के चलते मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited