J&K: ड्यूटी के बीच सेना के फौजी की गई जान, देर रात आई थी गोली की आवाज; लहूलुहान मिला था जवान
मृतक जवान तामिल नाडु रहने वाला है जिस की पहचान सपहाई एस्वरान आर निवासी तामिल नाडु 27 वर्ष के रूप में हुई है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिला में बुधवार (नौ नवंवबर, 2022) को एक जवान शहीद हो गया। मेंढर सब डिविजन के मनकोट क्षेत्र में इस फौजी को ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंटल गोली लग गई थी। हादसा मंगलवार देर रात का बताया गया। जवान तब ड्यूटी पर था। इसी बीच, गोली चलने की आवाज आई। फायरिंग की आवाज सुन उसके बाकी साथी मौके पर पहुंचे, तो वहां वह लहूलुहान पड़ा था। बाद में सेना के एमआई रूम ले जाया गया, जहां उस ने दम तोड़ दिया।
इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि जिले के मनकोट इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक सेना के जवान की सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चल गई थी, जो दूसरे जवान को लग गई। वह इस घटना में घायल हो गया था। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में आगे की जांच फिलहाल जारी है।
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए मेंढर के उप-जिला अस्पताल लाया गया। वहां लिखित कार्यवाही के बाद उनके शव को सेना के हवाले कर दिया गया। मृतक जवान मूल रूप से दक्षिण भारतीय सूबे तामिलनाडु का निवासी था। उनकी पहचान सिहाई एस्वरान आर (27) के तौर पर हुई। यह जानकारी मेंढर के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी बीएमओ डॉक्टर परवेज खान ने टाइम्स नाउ नवभारत रिपोर्टर को दी।
आतंकवादियों की मदद करने का आरोपी गिरफ्तार
उधर, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि आरोपी आबिद अहमद शेख लश्कर के कमांडर के संपर्क में था और हथियार एवं गोला-बारूद एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में संलिप्त था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आबिद को अंवतीपोरा से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री व गोला-बारूद बरामद किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited