J&K: ड्यूटी के बीच सेना के फौजी की गई जान, देर रात आई थी गोली की आवाज; लहूलुहान मिला था जवान

मृतक जवान तामिल नाडु रहने वाला है जिस की पहचान सपहाई एस्वरान आर निवासी तामिल नाडु 27 वर्ष के रूप में हुई है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिला में बुधवार (नौ नवंवबर, 2022) को एक जवान शहीद हो गया। मेंढर सब डिविजन के मनकोट क्षेत्र में इस फौजी को ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंटल गोली लग गई थी। हादसा मंगलवार देर रात का बताया गया। जवान तब ड्यूटी पर था। इसी बीच, गोली चलने की आवाज आई। फायरिंग की आवाज सुन उसके बाकी साथी मौके पर पहुंचे, तो वहां वह लहूलुहान पड़ा था। बाद में सेना के एमआई रूम ले जाया गया, जहां उस ने दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि जिले के मनकोट इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के एक सेना के जवान की सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चल गई थी, जो दूसरे जवान को लग गई। वह इस घटना में घायल हो गया था। आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, पर वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में आगे की जांच फिलहाल जारी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed