जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर; पांच जवान घायल

Machal Encounter: मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सेना के जवान घायल हो गए। सभी पांचों जवानों को घटनास्थल से निकाल लिया गया।

आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Machal Encounter: जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना और आंतकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर मच्छल (कुपवाड़ा) सेक्टर में भारतीय जवानों ने आतंकतियों के हमले को विफल बना दिया। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है और भारतय सेना के 5 जवान घायल हो गए हैं।

जवानों की जवाबी फायरिंग में एक आतंकी ढेर

जानकारी के अनुसार, मच्छल में सैन्य अभियान अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह मच्छल सेक्टर में कुमकाड़ी अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों ने कुछ लोगों को चौकी की तरफ बढ़ते देखा। उन्होंने उसी समय उन्हें ललकारा और आत्मसमर्पण करने को कहा। जवानों की ललकार सुनते ही हमला करने आए आतंकियों ने फायरिंग कर दी और वापस भागना शुरू कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। लगभग तीन घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।

भारतीय सेना चला रही आतंकवाद विरोधी अभियान

बता दें कि इससे पहले, जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था। भारतीय सेना के चिनार कोर ने ट्वीट किया था कि कोवुत, कुपवाड़ा में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त खोज अभियान शुरू किया गया था। संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी और आतंकियों को चुनौती दी गई, जिसके जवाब में आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, एक आतंकवादी को मार गिराया गया था। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था।

End of Article
Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed