J&K: अप्रैल में Gulmarg में हुई बर्फबारी, इस वजह से जाना जाता है यह शहर

Gulmarg Snowfall Video: दरअसल, गुलमर्ग का शाब्दिक अर्थ है "फूलों का मैदान"। यह शहर श्रीनगर (Sri Nagar) से 60 किलोमीटर दूर है। हिमालय पर्वत की प्राकृतिक सुंदरता के साथ गुलमर्ग ने अपने अस्तित्व में लंबे समय से लाखों पर्यटकों को आकर्षित किया है।

Gulmarg Snowfall Video: जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग शहर में बुधवार को बर्फबारी हुई। आमतौर पर वहां बर्फ अप्रैल के महीने में नहीं गिरती है, मगर पांच अप्रैल 2023 को जब शहर के विभिन्न हिस्सों में बर्फ गिरी तो सड़क से लेकर गाड़ियों और घरों पर बर्फ की हल्की सी चादर देखने को मिली।

अपने घरों के आस-पास बर्फ गिरते देख कई लोगों ने इस दौरान का नजारा अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के संवाददाता ने वहां की बर्फबारी से जुड़े जो वीडियो जुटाए, उनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस कदर शहर में बर्फ गिरी।

End Of Feed