Jammu and Kashmir: कठुआ पुलिस ने जारी किए 4 आतंकियों के स्केच, 5 सैनिकों की हत्या में थे शामिल

Jammu and Kashmir News in Hindi: पुलिस ने बताया कि जून में चत्तरगला में 5 सैनिकों के हत्या में शामिल चार आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार के धोकों में देखा गया था। इन चारों आतंकियों के स्केच जारी करके उनपर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Kathua police released sketches of 4 terrorists

कठुआ पुलिस ने जारी किए आतंकियों के स्केच।

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच कठुआ पुलिस ने 4 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। ये चारों आतंकी घने जंगलों में छिपे हुए हैं। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार के धोकों में देखा गया था। अधिकारियों के मुताबिक, ये चारों आतंकी जून में चत्तरगला में 5 सैनिकों के हत्या में भी शामिल रहे हैं।

कठुआ पुलिस ने बताया कि प्रत्येक आतंकी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आतंकवादियों के बारे में विश्वसनी सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। बता दें, बीते कुछ दिनों ने आतंकियों ने कश्मीर के बजाए जम्मू क्षेत्र को निशाना बनाया है। यहां आतंकी वारदातें बढ़ गई हैं।

पंजाब-जम्मू सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षाा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पंजाब फ्रंटियर प्रमुख अतुल फुलजेले ने बताया कि जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि के मद्देनजर बल ने सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए पंजाब-जम्मू अंतरराज्यीय सीमा पर जवानों की संख्या में भारी वृद्धि की है और सीसीटीवी लगाये हैं। फुलजेले ने फ्रंटियर मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पठानकोट जिले में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है, जो जम्मू से सटा हुआ है। उन्होंने कहा, हमने अब यहां पर अतिरिक्त तैनाती बिंदुओं के साथ नाके (पोस्ट) स्थापित किए हैं और बड़ी संख्या में सीसीटीवी लगाए हैं। हम इस क्षेत्र में पूरी तरह सतर्क हैं। बता दें, सुरक्षा उपायों में यह वृद्धि जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि के मद्देनजर की गई है, जिसके कारण पिछले कुछ महीनों में 20 से अधिक सुरक्षा कर्मियों और नागरिकों ने जान गंवाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited