श्रीनगर: झेलम नदी में नाव पलटी, 20 लोग थे सवार...4 की लाश मिली

Boat capsized in Jhelum River: श्रीनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां गंदबल में यात्रियों से भरी एक नाव झेलम नदी में डूब गई। बताया जा रहा है कि नाव पर 10 स्कूली बच्चों समेत कुल 20 लोग सवार थे। एसडीआरएफ टीम ने अब तक 7 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें 4 की मौत हो चुकी है।

boat capsized in Jhelum

झेलम नदी में नाव पलटी

Boat capsized in Jhelum River: श्रीनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां गंदबल में यात्रियों से भरी एक नाव झेलम नदी में डूब गई। बताया जा रहा है कि नाव पर 10 स्कूली बच्चों समेत कुल 20 लोग सवार थे। घटना के बाद सभी लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एसडीआरएफ टीम ने झेलम नदी से 4 लाशें बरामद की हैं। वहीं, तीन लोगों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नाव में कुल 20 लोग थे। अन्य की खोज के लिए दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है। बता दें, पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील एवं जलाशयों के जलस्तर में वृद्धि हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited