Infiltration in J&K: जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक सैनिक घायल

जम्मू के बट्टल सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया, जिसके बाद सेना का एक जवान घायल हो गया।

जम्मू के बट्टल सेक्टर में आतंकी घुसपैठ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के दौरान हुई गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक बयान में कहा कि गोलीबारी सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को हुई और अभी जवाबी कार्रवाई जारी है।

सैन्य इकाई ने ट्वीट किया, 'अलर्ट सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी गोलीबारी करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। भारी गोलीबारी के दौरान एक बहादुर घायल हो गया। कार्रवाई जारी है।'

सोमवार की सुबह, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना की एक चौकी और एक ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के घर पर दोहरे आतंकी हमलों को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया, जिसमें एक सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए।अधिकारियों ने बताया कि पूरे दिन आतंकवादियों के साथ रुक-रुक कर हुई गोलीबारी के बाद सेना, पुलिस, सीआरपीएफ और वीडीजी की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी।

End Of Feed