जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात नाकाम, पुलवामा में 5-6 किग्रा IED बरामद

Pulwama IED Recovery: हाल ही में राजौरी के कांडी जंगली इलाके में सेना के जवानों पर घात लगाकर आतंकियों ने हमला किया था। इस घटना के दो दिन बाद एक आतंकी की निशानदेही पर पुलवामा से आईईडी की बरामदगी की गई है।

पुलवामा में आईईडी की बरामदगी

Pulwama IED Recovery: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बीच एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है। एक आतंकी की निशानदेही पर पुलवामा पुलिस ने 5 से 6 किलोग्राम आईईडी को बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पुलवामा जिले के अरिगाम के रहने वाले अहमद वानी की जानकारी दिए जाने के बाद यह कामयाबी मिली।कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि पुलवामा पुलिस ने एक आतंकी इशफाक अहमद वानी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद एक आईईडी (लगभग 5-6 किग्रा) बरामद करके एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है।

संबंधित खबरें

पुलवामा से बरामदगी

आईईडी की बरामदगी राजौरी के कंडी वन क्षेत्र में एक आतंकी हमले में पांच सैनिकों के मारे जाने के दो दिन बाद की गई थी। सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह छिपे हुए आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया और आगामी गोलाबारी में एक अल्ट्रा को मार गिराया गया। सेना के मुताबिक, मुठभेड़ में एक और आतंकी के घायल होने की आशंका है।अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि जंगल के कांडी इलाके में बचे हुए आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं किया गया है क्योंकि रविवार को तीसरे दिन बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला।

संबंधित खबरें

कांडी में शनिवार को हुई थी मुठभेड़

संबंधित खबरें
End Of Feed