जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान, कोकरनाग मुठभेड़ में 2 जवान शहीद

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच गोलीबारी हुई थी। सर्च ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना ने इलाके में पैरा कमांडो को उतारा है।

किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी

Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कहा कि किश्तवाड़ पुलिस स्टेशन के इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई है। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ से करीब 25 किलोमीटर दूर पद्यारन में एक पुल और उसके आस-पास के इलाके की सुरक्षा कर रहे पुलिस और सेना पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की। यह वह जगह है जहां से लोग रस्सियों के सहारे चेनाब नदी पार करते हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा कि किश्तवाड़ पुलिस स्टेशन के इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई है। तलाशी अभियान जारी है। यह इलाका प्रोजेक्ट हब है और 3 बड़ी बिजली परियोजनाएं यानी क्वार, केरु और पाकल-डूल बिजली परियोजना 5-10 किलोमीटर के दायरे में हैं जबकि 390 मेगावाट की डूल हस्ती परियोजना भी इसी इलाके में आती है।

वहीं एक नागरिक की भी मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई। बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चल रहा है। कोकरनाग मुठभेड़ में अभी तक दो जवानों के शहीद होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, बिहार के हवलदार दीपक कुमार यादव और हिमाचल प्रदेश के एल.एन.के. प्रवीण शर्मा इस मुठभेड़ में शहीद हो गए है। अनंतनाग के कोकरनाग मुठभेड़ और गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

End Of Feed