जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, 2 ग्रेनेड और तीन पाकिस्तानी बारूदी सुरंगें बरामद
Indian Army: सेना की रोमियो फोर्स ने SOG पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में पुंछ के बलनोई सेक्टर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। पुंछ पुलिस के मुताबिक, शनिवार को हुए ऑपरेशन में ठिकाने से दो ग्रेनेड और तीन पाकिस्तानी माइंस बरामद हुईं।

पुंछ में भारतीय सेना ने कई आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त
Jammu and Kashmir: भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने विशेष अभियान समूह (SOG) पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में पुंछ के बलनोई सेक्टर में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। पुंछ पुलिस के मुताबिक, शनिवार को हुए ऑपरेशन में ठिकाने से दो ग्रेनेड और तीन पाकिस्तानी माइंस बरामद हुईं। इस बीच, तंगमर्ग और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया गया क्योंकि भारतीय सेना और पुलिस ने गुलमर्ग, उत्तरी कश्मीर के बारामूला और केंद्र शासित प्रदेश के गंदेरबल जिले के गगनगीर में हुए आतंकी हमलों के आरोपियों का पता लगाने के लिए अपनी तलाशी तेज कर दी थी। 24 अक्टूबर को बारामूला में एक सैन्य वाहन पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद सेना के दो जवान और दो नागरिक कुली मारे गए थे।
इससे पहले 20 अक्टूबर को गंदेरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई थी। आतंकवादियों ने उस समय हमला किया जब मजदूर और अन्य कर्मचारी गंदेरबल के गुंड में अपने शिविर में लौट रहे थे। इस घटना ने गंभीर चिंता पैदा कर दी क्योंकि यह आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्या थी। माना जाता है कि कम से कम दो आतंकवादियों ने मजदूरों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों लोग शामिल थे।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पीट-पीट कर हत्या मामला: प्रवासी मजदूर के घर से लिया गया मांस का नमूना गोमांस नहीं
तहरीक लबैक का भर्ती मॉड्यूल ध्वस्त
बुधवार को, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस को केंद्र शासित प्रदेशों में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और निर्माण शिविरों के आसपास सुरक्षा उपायों को कड़ा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का सुरक्षा ऑडिट, रणनीतिक बिंदुओं पर चौबीसों घंटे नाका, रात्रि गश्त और क्षेत्र वर्चस्व का निर्देश दिया। काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने घाटी के छह जिलों में एक बड़ा अभियान चलाया और एक आतंकी संगठन से जुड़े भर्तीकर्ताओं को पकड़ा। काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बताया कि श्रीनगर, गंदेरबल, पुलवामा, अनंतनाग, बडगाम और कुलगाम जिलों में छापेमारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि वे तहरीक लबैक या मुस्लिम (टीएलएम) नामक नवगठित आतंकवादी संगठन के भर्ती मॉड्यूल को ध्वस्त करने में सफल रहे, जिसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक शाखा कहा जाता है, जिसे बाबा हमास नामक एक पाकिस्तानी आतंकवादी हैंडलर द्वारा संचालित किया जा रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

‘बेबी तू आया नहीं, तूने कहा था’, शहीद सिद्धार्थ यादव के पार्थिव शरीर के आगे रोती रही मंगेतर, हर किसी की आंखें हुई नम

वक्फ बिल का 'साइड इफेक्ट', बिहार चुनाव से पहले जद-यू में मचा घमासान, 5 मुस्लिम नेताओं ने छोड़ी पार्टी

Jammu: BSF ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर; देर रात चुपके से लांघ रहा था सीमा

भाजपा नेता ने दिल्ली में राहुल गांधी के खिलाफ लगवाए होर्डिंग, लिखा- 'हमारे जंगल काटना करें बंद'

एयर इंडिया की सर्विस से गुस्साए AAP नेता, 'एक्स' पर निकाली भड़ास तो एयरलाइंस ने दिया ये जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited